Jamshedpur (Sunil Pandey) : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष 2080 के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शहर में पहली बार साकची सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में पुरी के पंडों द्वारा निर्मित जगन्नाथ प्रभु के महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. समाज के विभिन्न आयोजनों तथा उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से मारवाड़ी समाज का नाम गौरवांवित को करने वाले बंधुओं को स्मृतिचिन्ह भी प्रदान किये गए. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने अपने नए कार्यकाल का शुभारंभ महाप्रसाद किया. सर्वप्रथम जगन्नाथ बलभद्र मां सुभद्रा का पूजन एवं आरती पुरे विधि-विधान के साथ किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दानिश हत्याकांड में पिता ने कोर्ट में दी गवाही, कहा- नमाज के बाद कर दी गई बेटे की हत्या
एसडीएम, साकची थाना प्रभारी समेत कई हुए शामिल
कार्यक्रम में अनुमंडलाधिकारी पीयूष सिन्हा, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती, दिव्यांग प्रेरक व्यक्तित्व अमित वर्मा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय अध्यक्ष, साहित्यकार डॉ रागिनी भूषण, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राध्यापिका डॉ जूही समर्पिता, जयप्रकाश राय, उदित अग्रवाल, रमेश मेंगोतिया, अनिल मेंगोतिया, दिलीप गोयल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, अशोक भालोटिया,
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीसी-एसएसपी ने निरीक्षण किया
अरुण बाकरेवाल, उद्योगपति नरेश अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, विजय आनंद मूनका, राजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, अजय चेतानी, मरुधर के संपादक नरेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अजय भालोटिया, शंकर सिंघल, मनोज अग्रवाल, संजय देबुका, डॉ आर के अग्रवाल, रामकृष्ण चौधरी, कमल अग्रवाल के पी, दीपक भालोटिया, संजय पलसानिया, सुरेश कांवटिया , गुणवंत राय पारीख, बिनोद पंड्या, दीपेंद्र भट्ट आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रंगदारी और चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
समाज के सक्रिय लोगों को किया गया सम्मानित
श्री राम कथा के आयोजक राजेश चावड़ा एवं महेश सोंथालिया, जीण माता परिवार के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, राजस्थान की रियासतों के सिक्कों के संग्रहकर्ता कैलाश अग्रवाल, स्टार्ट अप व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत के लिए निखिल सारडा, महालक्ष्मी कृपामृत महारजा अग्रसेन मंगल पाठकर्ता महावीर अग्रवाल, जुगसलाई पार्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शिव रिंगसिया शामिल हैं. कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग जिसमें आशा चौधरी, अदिती चौधरी, ऊषा चौधरी, अंकिता लोधा, नेहा अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, ममता मूनका, सरिता अग्रवाल, संगीता मित्तल, विनीता नरेड़ी, निशा अग्रवाल, सविता मुरारका, मनीषा मुरारका, अर्चना गुप्ता, राखी खंडेलवाल, रितु रूंगटा, रश्मी अग्रवाल,राखी खंडेलवाल आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना