कार्य मुक्त करने के विरोध में धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी [caption id="attachment_273943" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="450" /> जागरुकता अभियान में उपस्थित अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सरदार, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सिविल सर्जन एके लाल व अन्य.[/caption]
मरीजों को सरकार द्वारा प्रति माह 500 रुपये दिया जाता है : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन एके लाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता व टीबी जांच अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 800 टीबी के मरीज मिले है. टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा प्रति माह 500 रुपये दिया जाता है ताकि वे स्वस्थ लाभ ले सके. इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.जागरुकता अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सरदार द्वारा व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा दीप जला कर किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चे व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-tempo-overturned-uncontrollably-youth-seriously-injured/">कोडरमा: टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, युवक गंभीर रुप से घायल [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment