: ड्रग्स हमारे आनेवाले भारत के भविष्य को खोखला कर रही है – कमिश्नर कोल्हान
चार विधायकों को मिला दो-दो एके-47 से लैस बॉडीगार्ड
सत्ताधारी दल के चार विधायकों ने जिला प्रशासन से एके-47 राइफलधारी जवान उपलब्ध कराने की मांग की थी. विधायकों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अक्सर भ्रमण करने का हवाला देकर सुरक्षा मांगी थी. जिला सुरक्षा समिति ने उनकी मांगों को देखते हुए उन्हें दो-दो एके-47 राइफलधारी जवान व दो-दो 9 एमएम (सीएमजी) से लैस पुलिस जवान उपलब्ध कराया है. वहीं, झामुमो के एक कद्दावर नेता के बॉडीगार्ड मांगने की मांग को खारिज कर दिया है. उक्त नेता ने पार्टी में प्रतिद्वंदिता एवं उग्रवाद प्रभावित जिला होने के कारण जान का खतरा होने का हवाला देकर बॉडीगार्ड की मांग की थी. वहीं, सुरक्षा समिति ने पूर्व में आपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चा में रहे झामुमो के एक कद्दावर नेता को एक बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lack-of-teachers-in-upgraded-high-schools-teachers-of-other-schools-are-giving-education-to-children/">जमशेदपुर: अपग्रेड हाई स्कूलों में शिक्षकों का अभाव, दूसरे विद्यालयों के टीचर्स बच्चों को दे रहे शिक्षा
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता की मांग खारिज
वहीं, भाजपा के एक पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने अपने नाम से निर्गत दो बॉडीगार्ड में एक की कमान अपने परिवार (बेटे) के सदस्य के नाम पर निर्गत करने की मांग की थी. जिसे जिला सुरक्षा समिति ने खारिज कर दिया. समिति का कहना है कि किसी व्यक्ति को दिए गए बॉडीगार्ड की कमान परिवार के दूसरे सदस्य के नाम निर्गत नहीं किया जा सकता है. वहीं, भाजपा के एक पूर्व प्रदेश प्रवक्ता का बॉडीगार्ड इसलिए वापस ले लिया गया, क्योंकि उनकी जानमाल से जुड़ी किसी तरह की धमकी का मामला सामने नहीं आया है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-plastic-waste-is-proving-to-be-fatal-for-lifeless-animals/">सरायकेला: बेजुबान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा प्लास्टिक कचरा
न्यायिक पदाधिकारियों को मिलेगा बॉडीगार्ड
जिला सुरक्षा समिति ने सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारियों की ओर से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराए जाने के आवेदनों पर विचार किया. सभी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अनुमोदन प्राप्त होने पर बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-117th-foundation-day-celebrated-in-kandra-bank-of-india/">आदित्यपुर: कांड्रा बैंक ऑफ इंडिया में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस [wpse_comments_template]

Leave a Comment