Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर चल रही रायशुमारी के दौरान शुक्रवार को जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने अपना आवेदन एआईसीसी के पर्यवेक्षक विधायक अनंत पटेल को सौंपा और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सादगी से नामांकन किया.
धर्मेंद्र सोनकर का भी किया समर्थन
बबलू झा ने कहा कि कांग्रेस मेरे डीएनए में है. अगर मौका मिले तो पूरे जिले में युवा जोश एवं बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद एवं जनता के प्यार से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को हर गली, चौक-चौराहे, मोहल्ला, पंचायत एवं घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास मजबूती करुंगा. बबलू झा ने साथ ही साथ अपना पक्ष रखते हुए साफ शब्दों में कहा कि अगर पार्टी ओबीसी से अध्यक्ष पद का चयन करती है तो धर्मेंद्र सोनकर को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment