- महिलायें कृषि व पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें, सरकार करेगी सहयोग- दीपिका पांडेय
- 94 लाभुक समितियों के बीच लगभग 5 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को रवीन्द्र भवन सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं. इस दौरान मंत्री ने 94 लाभुकों/समितियों के बीच 4 करोड़ 85 लाख रूपये से ज्यादा की परिसम्पत्ति का वितरण किया. जिसमें सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग टूल किट, लाह खेती योजनान्तर्गत प्रयुक्त होने वाले टूल किट्स, फसलोत्तर प्रबन्धन योजना के तहत लैक स्क्रैपर सह क्रसर मशीन, केसीसी, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेंडिंग कार्ट, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए आईस बॉक्स, टाना जाल, इलेक्रट्रॉनिक बैलेंस आदि वितरित किया गया. उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों, सहकारी समिति के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चक्रधरपुर में आजसू का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन 26 को
उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग आगे आएं, सरकार पूरा सहयोग करेगी. सरकार का प्रयास है कि कृषकों के उत्पादों के खरीद-बिक्री, उपकरण संबधी सहयोग हो या कृषि ऋण माफी, धान अधिप्राप्ति में उचित समय में भुगतान हर दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलायें कृषि, पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें. सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. कहा कि राज्य भर में 100 मीट्रिक टन और 500 मीट्रिक टन गोदाम बनाये जा रहे हैं ताकि अनाज सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने उपस्थित किसानों से 31 अगस्त तक फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की बात अपील की. कार्यक्रम को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर निबंधक सहयोग समिति सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पी.डी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, तीनों जिले के सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संघों के प्रबंध निदेशक, लैम्पस/ पैक्स, विशेष प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे.