: चाकुलिया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनायी 25 साल की सजा
टाटा स्टील एवं टीएमएच का रिकार्ड सेक्शन संभालती है कंपनी
सुनवाई में शामिल झारखंड मजदूर यूनियन के सचिव राजेश सामंत ने बताया कि राइटर बिजनेस इनफॉर्मेशन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा स्टील (केजीएसएसएल) के रिकॉर्ड सेक्शन में काम चलता है. उक्त कंपनी के अधीन कार्यरत मजदूरों में 15 को बिना सूचना दिये काम से बैठा दिया गया था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-drinking-water-crisis-deepens-in-dumaria-village-villagers-upset/">घाटशिला:डुमरिया गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान
बोनस, छुट्टी, नोटिस पे का भुगतान नहीं किया गया
इन कर्मियों को वर्ष 2019-20 और 2020-21 का बोनस, छुट्टी, नोटिस पे का भी भुगतान नहीं किया गया. इतना ही नहीं कंपनी ने वर्ष 2019-20 में पीएफ व ईएसआइसी में भी आधी राशि ही जमा कराई. पूरे सबूत के साथ मजदूरों ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद डीएलसी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को कर्मियों का बकाया भुगतान का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-passengers-upset-due-to-dust-blowing-on-chakulia-underpass-road/">घाटशिला:चाकुलिया अंडरपास सड़क पर धूल उड़ने से राहगीर परेशान.

Leave a Comment