Search

जमशेदपुर: रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो- डीसी

Jamshedpur : रामवनवमी एवं माह-ए-रमजान के दौरान जमशेदपुर की विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने शहर के पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने सभी से सहयोग की अपील की. इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों से ऊपर है मानव धर्म, ऐसे में अपने पर्व के उल्लास में दूसरों के भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाएं. रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो इसे सभी प्रबुद्ध लोग अपने स्तर से सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें: स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-directs-brother-tirkey-to-start-disqualification-process/">स्पीकर

ने बंधु तिर्की को डिसक्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश

नमाज के समय प्रशासन की भावनाओं से सभी को अवगत कराएं

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पेश-ए-इमाम एवं मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव से विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपने स्तर से भी कदम उठाने के लिये कहा. उन्‍होंने कहा कि सभी अपने समाज के प्रबुद्धजन हैं, आपकी बातों का व्यापक असर होता है. ऐसे में मस्जिदों में नमाज के समय भी जिला प्रशासन की भावनाओं से सभी आयु वर्ग के लोगों को अवगत कराएं ताकि सौहार्द्रपूर्ण एवं शांति के वातावरण में त्योहार संपन्न कराया जाए. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने मौजूद लोगों से अपील की कि यह जिला सभी लोगों का है. एक बार विधि व्यवस्था बिगड़ने पर इसका दुष्परिणाम कई दिनों तक रहता है. इसलिए ऐसी कोशिश होनी चाहिए की इसकी नौबत नहीं आए.

स्टंट करने वाले एवं हुल्‍लड़बाजों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

बैठक में मौजूद अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल ने बाइक से स्टंट करने वाले तथा हुल्लड़बाज किस्म के नौजवानों को चिन्हित करते हुए काउंसिलिंग का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी एवं सख्ती से निपटा जाएगा. असामान्य परिस्थितियों में कानून को हाथ में नहीं लेते हुए नजदीकी थाना या प्रशासन के उच्चाधिकारी को सूचना दें. अवांछित तत्व किसी भी धर्म या समुदाय के हों उन्हें चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया

मौके पर मौजूद पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव उपायुक्त को भरोसा दिलाया कि उनकी ओर से प्रशासन को हर संभव सहयोग मिलेगा. इस दौरान इन लोगों ने शहर की कुछ समस्याओं मसलन बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि से उपायुक्त को अवगत कराया. साथ ही कुछ जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं बैरिकेडिंग करने की मांग की. उपायुक्त ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-inderjit-singh-donated-platelets-for-the-eighth-time-on-world-health-day/">जमशेदपुर:

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इंदरजीत सिंह ने आठवीं बार किया प्लेटलेट्स दान
[wpdiscuz-feedback id="9gkbpeqt1x" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp