Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : जमशेदुपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा एनजीटी के आदेश पर सोनारी के दोमुहानी स्थित अस्थाई कचरा डंपसाइट से कचरे को साफ करने के लिए चार करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किया जाएगा. इस संबंध में जेएनएसी द्वारा 28 अप्रैल टेंडर निकाला गया है. ऑनलाइन टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 9 मई है. वहीं 10 मई को टेंडर की हार्ड कॉपी जमा करनी है. 11 मई को टेडर ओपेन होगा. इस संबंध में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दोमुहानी कचरा डंप साइट के कचरे का जल्द से जल्द साफ करना है. इसके लिए निविदा निकाली गई है. डंप साइट के कचरे को अलग-अलग छांट कर उसका निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आडीएक्स कचरा को ओडिशा भेजा जाएगा, वहीं कंपोज कचरा को सेल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : चाहरदीवारी नहीं होने से टाटा कॉलेज मैदान का अस्तित्व हो रहा खत्म
एनजीटी ने जेएनएसी को दिया है आदेश
विशेष पदाधिकारी ने बताया कि दोमुहानी में अवैध डंपिंग पर रोक लगा दिया गया है. अस्थाई डंपसाइट की निगरानी के लिए दिन रात स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं सुरक्षाकर्मियों की टीम को तैनात किया गया हैं. वहीं अवैध रुप से कचरा डंप करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है की जेएनएसी ने कुछ दिनों पहले ही दोमुहानी में कचरा डंप करना शुरू किया था, लेकिन यहां कुछ लोगों द्वारा कचरा में आग लगा दिया जाता था. इससे निकलने वाले धुआं से आसपास के रिहाइशी इलाकों में रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में सोनारी के लोगों द्वारा उपायुक्त से इसकी शिकायत की गई थी. इस प्रकार मामला एनजीटी में पहुंचा. एनजीटी ने जेएनएसी को जल्द से जल्द कचरा को साफ करने का निर्देश दिया.