Search

जमशेदपुर: डॉ. अजय ने की हिंदी  को सामान्य भाषा के रूप में शामिल करने की मांग, सीएम को पत्र लिखा

Jamshedpur : कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अनिवार्य भाषाओं की सूची से हिंदी को हटाना न्याय संगत नहीं है. इससे झारखंड में विवाद छिड़ गया है. उन्‍होंने कहा कि हिंदी राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में भी शिक्षा और शिक्षण का मुख्य माध्यम है. जबकि नई रोजगार नीति में  हिंदी को मूल भाषाओं से बाहर रखा गया है. ये उन हिंदी भाषी स्थानीय लोगों के साथ अन्याय होगा जो लंबे समय से झारखंड में रह रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/askman-jamshedpur-jewelery-theft-by-entering-the-house-in-ulidih-two-arrested/">जमशेदपुर

: उलीडीह में घर में घुसकर आभूषण की चोरी, दो गिरफ्तार

नौकरी में स्थानीय निवासी को प्राथमिकता का समर्थन

पत्र में डॉ अजय ने कहा है कि झारखंड के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता मिलनी चाहिए  और वे इस फैसले का समर्थन करते हैं. लेकिन हिंदी को सामान्य भाषा के श्रेणी में शामिल नहीं करने से स्थिति नहीं सुलझेगी बल्कि और खराब हो जाएगी. उन्‍होंने झारखंड के नागरिकों को नौकरी पाने के अधिकारों की रक्षा के लिए आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग की. जहां केवल झारखंड के स्थानीय निवासी ही स्थानीय सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. डॉ. अजय ने अपने पिछले पत्रों में सरकार से झारखंड की क्षेत्रीय भाषा की सूची में भोजपुरी, मैथिली, मगही और अंगिका को शामिल करने पर विचार करने का अनुरोध किया था और कहा कि इन भाषाओं की  लिपि भी हिंदी की  देवनागरी है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sanchar-nigam-executive-association-demonstrated-against-promotion-policy/">जमशेदपुर:

नई प्रमोशन नीति के खिलाफ संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp