Search

जमशेदपुर : डॉ. अजय की चलेगी या बलमुचू की, बन्‍ना डाल पाएंगे कितना प्रभाव

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर की सियासत में यह सवाल पिछले एक महीने से तैर रहा है कि पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस का जिला अध्यक्ष कौन बनेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय की चलेगी या फिर पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके प्रदीप बलमुचू की, या फिर बाजी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथ लगेगी और वह अपने भाई गुड्डू गुप्ता की ताजपोशी में कामयाब हो जाएंगे. जिले भर के राजनीतिज्ञों की निगाहें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की घोषणा पर टिकी है. इसे लेकर जमशेदपुर से दिल्ली तक राजनीतिक जोर आजमाइश जारी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-accused-sent-to-jail-for-demanding-extortion-from-the-labor-supplier-of-renuka-auto-company/">आदित्यपुर

: रेणुका ऑटो कंपनी के लेबर सप्लायर से रंगदारी मांगने के आरोपी को भेजा जेल
 

धर्मेंद्र के लिये डॉक्टर अजय तो परविंदर के लिये लगे बलमुचू ‌

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिये पार्टी के आलाकमान तक पैरवी चल रही है. पार्टी के कद्दावर नेता चाहते हैं कि जिलाध्यक्ष उनके पाले का हो. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि धर्मेंद्र सोनकर को जिला अध्यक्ष बनाने के लिये डॉ. अजय लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक बात पहुंचा दी है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को भी अपनी बात समझाने की कोशिश की है. वहीं पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके प्रदीप बलमुचू भी पीछे नहीं हैं. वह भी जिला अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक रस्साकशी में लगे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो बलमुचू ने परविंदर सिंह पर दांव लगाया है. उन्होंने भी आलाकमान से परविंदर सिंह को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग की है. इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को भी साधने की कोशिश की है. यही वजह है कि यह दोनों नाम भी सूची में शामिल किए गए और गेंद आलाकमान के पाले में डाल दी गई. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rungta-group-surrounded-the-land-of-the-catchment-area-of-the-river-near-kuju-bridge-changed-the-flow-of-the-river-ayta-tangaria-and-nakahasa-villages-in-danger/">चाईबासा

: रूंगटा ग्रुप ने कुजु पुल के पास नदी के कैचमेंट एरिया की जमीन को घेरा, नदी का बहाव बदला, आयता, टांगरिया व नाकाहासा गांव खतरे में

प्रदेश प्रभारी चाहते हैं निष्ठावान कार्यकर्ता

पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की सोच कुछ अलग है. वह चाहते हैं कि जिला अध्यक्ष ऐसा हो जो किसी गुट का नहीं हो. जिलाध्यक्ष अनुभवी हो और कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हो. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे छांटे गए इन आठ नेताओं में से ऐसे ही उम्मीदवार की तलाश में मंथन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी ने भी अपनी सोच से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-in-baihatu-village-an-appeal-was-made-to-the-teachers-to-increase-the-quality-of-education/">किरीबुरू

: बाईहातु गांव में शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की अपील की गई 

आठ नेताओं में से तय होना है जिला अध्यक्ष

कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश से 8 नेताओं की सूची दिल्ली भेजी गई है. इन नेताओं में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, कमलेश पांडे, आनंद बिहारी दुबे, धर्मेंद्र सोनकर, परविंदर सिंह, अखिलेश सिंह यादव, ओम प्रकाश पांडे और प्रिंस सिंह शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-after-rain-dense-fog-casts-shadow-in-meghahatuburu/">किरीबुरु

: बारिश के बाद मेघाहातुबुरु में छाया घना कोहरा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp