Search

जमशेदपुर : डॉ. अंबेडकर सामाजिक समरसता और समतामूलक विचारक थे - सहिस

Jamshedpur :  डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को आजसू पार्टी जिला समिति साकची सुभाष मैदान से रैली के शक्ल में अंबेडकर चौक पहुंची. चौक पर समिति द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री और जुगसलाई के लोकप्रिय पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भारत के सविधान निर्माता ही नही बल्कि इस देश में सामाजिक न्याय और समातामूलक विचार के भी निर्माता थे. उनकी सोच को आज भी लोग नमन करते हैं. आपसी भेदभाव खत्म हो सबको सम्मान मिले यही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-shopkeepers-clashed-with-the-administration-who-went-to-vacate-the-public-market-in-the-old-market/">धनबाद

: पुराना बाजार में जनता मार्केट खाली कराने गए प्रशासन से भिड़े दुकानदार

वर्तमान सरकार सबके अधिकारों का कर रही हनन: विधायक

विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार उस न्यायमूर्ति को चुनौती देकर सबके अधिकारों का हनन कर रही है. पिछडों के आरक्षण को छीनकर बाबा भीम राव अंबेडकर के सपनों को चकनाचूर कर रही है और ये आजसू पार्टी कभी भी बर्दास्त नही करेगी. वहीं जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि बाबा भीम राव के सपनों को साकार करने का संकल्प आजसू ने लिया है. आजसू पूरे राज्य में पिछडो, वंचित दलित, अल्पसंख्यक, और शोषितों की आवाज बन कर राज्य में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में खड़ी है. यही वजह है की वर्तमान सरकार आजसू के हर आंदोलन को विफल करने का पुरजोर प्रयास करती है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pat-sankranti-celebrated-with-chadak-puja-in-bhurkuli-village/">सरायकेला

: भुरकुली गांव में चड़क पूजा के साथ मनायी गई पाट संक्रांति

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रणव मजूमदार, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, मुन्ना सिंह, जुम्मन खान, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, चन्दरश्वर पांडेय, धनेश कर्मकार, राजेश कर्मकार, शैलेन्द्र सिन्हा, तनवीर आलम राजू, राजेश चौधरी, परवीन प्रसाद, रौशन कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, धर्मबीर सिंह, मंगल टुडू, सावित्री देवी, कंचन देवी, राजेश दास, गौतम सिंह, मनोज मुखी, राहुल पिल्ले, जितेंद्र यादव, राहुल यादव, राजेश महतो, साहेब बागति, जगदीप सिंह, सिंटू सिंह, राहुल पाठक, मौसमी कुमारी, आकाश कुमार, गौरव कुमार समेत अन्य आदि. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-extortion-and-assault-registered-against-bajrang-dal-supporters-in-mango-police-station/">जमशेदपुर

: मानगो थाने में बजरंगदल समथर्कों के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp