Jadugora : डॉ कंचन आनंद राव यूसिल के नये सीएमडी होंगे. परमाणु ऊर्जा आयोग ने उनके नाम की घोषणा कर दी है. यह पद पिछले 14 महीने से खाली था. आनंद राव हैदराबाद में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में विभागाध्यक्ष थे. सितंबर तक उनके यूसिल के सीएमडी के रूम में योगदान देने की संभावना है. ज्ञात हो कि यूसिल के सीएमडी पद के लिए 12 अप्रैल को साक्षात्कार हुआ था, जिसमें में तीन प्रतिभागियों ने शिकरत की थी. डॉ कंचन आनंद राव का अंतिम तौर पर चयन हुआ था. डॉ राव के योगदान देने तक डॉ संतोष कुमार सत्पथि प्रभारी सीएमडी का दायित्व संभालते रहेंगे. इधर, यूसिल को स्थाई सीएमडी मिलने पर यूसिल का मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन जादूगोड़ा लेबर यूनियन के महामंत्री सुरजीत सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नए सीएमडी मजदूरों की सभी लंबित मागों को सुलझाने में सहायक सिद्ध होंगे . यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/if-cm-is-clean-then-he-should-recommend-cbi-investigation-babulal/">सीएम
पाक साफ हैं तो करें सीबीआई जांच की अनुशंसा: बाबूलाल

जमशेदपुरः डॉ कंचन आनंद राव होंगे यूसिल के नये सीएडी, आयोग ने की घोषणा
