Search

जमशेदपुर: पोटका में पेयजल का संकट, आधा दर्जन गांवों में दर्जनभर चापाकल खराब

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दर्जनभर से अधिक चापाकल खराब हैं. जिसके कारण उक्त गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. इस गंभीर समस्या से क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य प्रतिमारानी मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया है. पार्षद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त चापाकलों के काफी दिनों से खराब होने की जानकारी ग्रामीणों ने उन्हें दी. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग में की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने पार्षद को बताया कि चापाकल के खराब रहने के कारण लोग कुआं अथवा तालाब का पानी इस्तेमाल करने को विवश हैं. ठंड में किसी तरह गुजर-बसर हो गया लेकिन अब गर्मी आने वाली है. ऐसे में चापाकल नहीं बनने से विकट समस्या खड़ी हो जाएगी. जिला पार्षद ने सभी खराब चापाकलों की सूची स्थान सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को व्हाट्एप के जरिए भेजकर जल्द मरम्मत कराने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/raids-were-conducted-last-night-in-seraikela-mandal-jail-no-objectionable-items-were-found/">सरायकेला

मंडल कारा में कल रात की गई छापामारी, नहीं मिला कोई भी आपत्तिजनक सामान

इन गांवों के चापाकल हैं खराब

शंकरदा पंचायत अन्तर्गत शंकरदा गांव के दुर्गा मंदिर के समीप, आसनबनी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलामुड़ा के समीप, धोबाडीह स्थित ठाकुर घर के सामने में तथा दिगारसाई गांव में स्थित चापाकल, चांदपुर पंचायत के बिंगबुरु गांव हेंसा टोला में रामराय मुर्मू के घर सामने, इसी टोला में जगाई सरदार के घर सामने तथा इसी गांव के प्रधान टोला में बिरसा किस्कू के घर सामने का चापाकल खराब है.

बीडीओ ने जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया

पोटका प्रखंड के बीडीओ महेन्द्र रविदास ने बताया कि खराब चापाकलों की सूची मिली है. जल्द पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मिस्त्री संबंधित गांवों में जाकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. वहीं पार्षद ने कहा कि अगर जल्द चापाकल की मरम्मत नहीं कराई गई तो उपायुक्त से इसकी शिकायत की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp