Jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. इसको लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर और आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. डीआरएम के साथ सिनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण, एआरएम अभिषेक सिंघल और स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. डीआरएम ने सबसे पहले टाटानगर स्टेशन परिसर से जनआहार कैंटिन, डोरमैट्री, फूड जोन और सभी प्लैटफार्म का निरीक्षण किया वहीं डीआरएम ने सकेंड इंट्री गेट में भी होने वाले बदलाव की निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : चेकपोस्ट पर बढ़ी प्रशासन की सख्ती, डयूटी में लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई
इसके बाद डीआरएम अपनी टीम के साथ स्टेशन के बाहर और प्रदीप मिश्रा चौक का पास पहुंचे. यहां उन्होंने बनने वाले फ्लाईओवर के स्थल को चिन्हित किया. इसके साथ ही कई जगहों की नापी भी की गई. बता दे कि स्टेशन के रीडेवलपमेंट के दौरान एक फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा जो कि प्रदीप मिश्रा चौक से होते हुए रेलवे अस्पताल के पास तक बनेगा. डीआरएम ने सुरक्षित परिचालन को लेकर इलेक्ट्रीक लोको ट्रेनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : मैथन में कार के धक्के से बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल
ये सुविधाएं होंगी मौजूद
टाटानगर स्टेशन के विश्वस्तरीय बनने के बाद स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालयों में सुधार, स्वच्छता, फ्री वाईफाई, एक स्टेशन एक प्रोडक्ट और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार किये जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन परिसर में मॉल बनाए जाएंगे और वो सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगीं जो एक एयरपोर्ट में होती है. टाटानगर स्टेशन कुल 3.50 लाख वर्ग फीट में बनेगा. इसके लिए 350 करोड़ से ज्यादा खर्च किया जाएगा.
Leave a Reply