Jamshedpur : रामनवमी में जमशेदपुर सहित पूरे जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. वरीय एवं कनीय अधिकारियों के साथ उपायुक्त विजया जाधव नियमित बैठकें करके फीड बैक के अनुसार कार्रवाई कर रही हैं. पूरे जिले को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिहाज से सात जोन में बांटा गया है. सातों जोन में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी खुद तैनात रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे तथा विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे. रामनवमी विसर्जन जुलूस पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया : मुढाल हाई स्कूल की टाॅपर पारूल दिगार का बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में होगी शादी
मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त 11 अप्रैल को दिन के 12 बजे से विसर्जन समाप्ति तक
इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिलवानन की ओऱ से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. सातों जोन में 29 जोनल मजिस्ट्रेट समेत कुल 322 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. विसर्जन जुलूस में रैफ की तैनाती रहेगी. इसके अलावे जिला पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. सभी की प्रतिनियुक्त 11 अप्रैल को दिन के 12 बजे से विसर्जन समाप्ति तक रहेगी.
शहर के छह क्षेत्र अतिसंवेदनशील, अतिरिक्त छह थानेदार रहेंगे तैनात
रामनवमी पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों के छह अतिसंवेदनशील जगह चिन्हित किए हैं. जिसमें मानगो थाना क्षेत्र का मुंशी मुहल्ला मस्जिद, बारी मस्जिद, मानगो चौक, मानगो बड़ा हनुमान मंदिर (दाईगुटू), सोनारी थाना एवं साकची बड़ा गोलचक्कर शामिल हैं. उक्त सभी जगहों पर ग्रामीण क्षेत्र के थानों के थाना प्रभारी क्रमश: कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी अशोक राजवार, गालूडीह थाना प्रभारी रौशन खाखा, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा एवं श्यामसुन्दरपुर थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे की प्रतिनियुक्ति की गई है.
तय मार्गों से ही निकलेगा जुलूस, कहीं नहीं होगा ठहराव
रामनवमी का विसर्जन जुलूस अपने अखाड़े से प्रारंभ होकर तय मार्ग से होते हुए सीधे विसर्जन घाट पर जाएगा. इस दौरान जुलूस का कहीं ठहराव नहीं होगा. पहले सभी अखाड़ों का जुलूस साकची बारी मैदान में एकत्र होता था, लेकिन बारी मैदान के अस्तित्व में नहीं होने के कारण इस बार जुलूस कहीं एकत्र नहीं होगा. संयुक्त आदेश मे इस बात का जिक्र किया गया है कि जिस मार्ग से जुलूस आएगा, उसी मार्ग से वापस लौटेगा. अगर कोई कमिटी तय रूट का उल्लंघन करती है, तो उसकी अनुज्ञप्ति रद कर कार्रवाई की जाएगी. जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ एक विडियोग्राफर जरूर रखेंगे. जिससे जरूरत पड़ने पर वीडियोग्राफी कराई जा सके.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो- डीसी