Advertisement

Jamshedpur : वर्कर्स कॉलेज में नशा उन्मूलन आधारित क्विज आयोजित

Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को इतिहास विभाग की ओर से ‘मादक पदार्थों के उपयोग से परहेज’ विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने किया. इस में प्रो सुभाष चंद्र दास, डॉ अमरेंद्र कुमार, इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ श्वेता कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से परहेज करने के प्रति प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें : टी-20">https://lagatar.in/t-20-australia-will-have-to-show-all-round-game-to-overcome-the-challenge-of-bangladesh/">टी-20

:  बांग्लादेश की चुनौती से पार पाने के लिए ऑलराउंड खेल दिखाना होगा आस्ट्रेलिया को
[wpse_comments_template]