- विधायक सरयू राय के पलटवार पर कांग्रेस सचिव ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के सचिव राजा सिंह राजपूत ने बुधवार को सरयू राय के फेसबुक लाइव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. अजय कुमार की वजह से अर्जुन मुंडा का सच सामने आ गया है, जो सरयू राय जमशेदपुर की जनता से छिपा रहे थे. राजा ने कहा कि डॉ. अजय की मामले में गंभीरता के कारण सरयू राय को जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी तल पर मकान निर्माण के खिलाफ अर्जुन मुंडा के शिकायत पत्र का खुलासा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब जब सच सामने आ गया है तो बात को गोल गोल घुमाया जा रहा है. सच्चाई यही है कि तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा एनजीटी में की गई शिकायत के आधार पर ही इन बस्तियों को नोटिस भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगवान के महारास लीला से हुआ जीवात्मा परमात्मा का मिलन – हिमांशु महाराज
राजनीति डॉ, अजय के लिए जनसेवा का माध्यम है
अगर श्री मुंडा शिकायत नहीं करते तो यह मामला ही नहीं उठता. जहां तक इस मामले में डॉ. अजय कुमार की ओर से पहल करने की बात है तो उन्होंने 14 जुलाई को सबसे पहले मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने और बस्ती को बचाने की अपील की. वहीं महाअधिवक्ता राजीव रंजन से मुलाकात कर इन बस्तियों के घरों को बचाने की मंशा से एनजीटी में सरकार का पक्ष रखने का आग्रह किया. इतना ही नहीं इस मामले में अजय कुमार की गंभीरता इस बात का प्रतिक है कि उन्होंने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय बनर्जी को अपने खर्च पर इस मामले की पैरवी करने के लिए हायर किया. उसके बावजूद सरयू राय का कहना कि अजय कुमार इस मामले को राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल कर रहें हैं. यह उनकी सोच को दर्शाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति अजय कुमार के लिए जनसेवा का एक माध्यम है जीवकोपार्जन का साधन नहीं.
[wpse_comments_template]