Search

जमशेदपुर: पंचायत चुनाव के चलते आल इंडिया संताली साहित्यिक सम्मेलन का जगह बदला

Jamshedpur :  आगामी 30 अप्रैल एवं 01 मई को करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर में होने वाला आल इंडिया संताली साहित्यिक सम्मेलन अब आदित्यपुर में होगा. इसकी जानकारी गुरु गोमके सभागार दिशोम जाहेर करनडीह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आयोजकों ने दी. ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव रवीन्द्र नाथ मुर्मू बताया कि आगामी 30 अप्रैल एवं 01 मई को आल इंडिया संताली साहित्यिक सम्मेलन आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में सम्पन्न होगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-with-drugs-in-sitaramdera/">जमशेदपुर:

सीतारामडेरा में मादक पदार्थ के साथ तीन को दबोचा

पंचायत चुनाव के कारण बदला गया स्थान

रवीन्द्र नाथ मुर्मू ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव होने जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता एवं निषेधाज्ञा लागू की गई है. ऐसे में भीड़ जमा करना इसका उल्लंघन होता. इसलिये आय़ोजकों ने विचार विमर्श के बाद कार्यक्रम स्थल बदले जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि आल इंडिया संताली साहित्यिक सम्मेलन में संताली साहित्य की दशा एवं दिशा पर चर्चा होगी.

देशभर से 500 प्रतिनिधि होंगे शामिल

आल इंडिया संताली साहित्यिक सम्मेलन सह वार्षिक समारोह में देश भर के लगभग 500 लेखक एवं साहित्य प्रेमी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम आल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन की ओर से आय़ोजित किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कु, आयोजन समिति उपाध्यक्ष वीर प्रताप मुर्मू, सचिव बाबूराम सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/raghuvars-letter-to-amit-shah-demands-a-cbi-inquiry-into-the-rape-of-two-tribal-girls-at-khushi-rainbow-home/">रघुवर

की अमित शाह को चिट्ठी, खुशी रेनबो होम में दो आदिवासी बच्चियों से दुष्कर्म की CBI जांच की मांग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp