: रविंद्र भवन में मनायी गई रविंद्र नाथ टैगोर की 161 वीं जयंती [caption id="attachment_306212" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="261" /> पम्मी श्रीवास्तव[/caption] पम्मी श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके प्रधानमंत्री ने बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया है. लोगों ने मोदी के अच्छे दिनों पर भरोसा किया इसके सौगात में उन्हें बढ़ी हुई महंगाई नसीब हुई है . आज महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है. लोग प्रधानमंत्री से पुराने दिन लौटाने की मांग कर रहे है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-five-thousand-students-are-protesting-by-gheraoing-kolhan-university-on-17-point-demands/">चाईबासा
: 17 सूत्री मांगों को लेकर पांच हजार विद्यार्थी कोल्हान विवि का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे
आवाज सुनने वाला कोई नहीं
[caption id="attachment_306213" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="219" /> सीमा अखोरी[/caption] स्थानीय महिला सीमा अखोरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से हर आम आदमी त्रस्त है. लेकिन कोई बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा है यही विडंबना है. लोगों को लगता है की उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sexual-abuse-of-a-girl-on-the-pretext-of-marriage-fir-registered/">आदित्यपुर
: शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज
घर गृहस्थी चलाने में परेशान है
[caption id="attachment_306214" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="170" /> नीतू शर्मा[/caption] नीतू शर्मा ने कहा कि जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही है. उतनी तेजी से लोगों की कमाई नहीं बढ़ी. जिसके कारण आज आम आदमी अपना घर गृहस्थी चलाने में परेशान है. उसका घरेलू बजट हर महीने गड़बड़ा रहा है. लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. घरेलू सामानों की कीमते आज आसमान छु रही है. जनता महंगाई से त्रस्त है और नेता सरकार चलाने में व्यस्त है. लोग अब अपने पुराने दिनों को याद करने लगे है. हर तरफ अब यही आवाज उठने लगी है कि नहीं चाहिए अच्छे दिन हमारे दिन ही लौटा दो. कोई लौटा दो मुझे मेरे बीते हुए दिन. [wpse_comments_template]

Leave a Comment