Jamshedpur (Sunil Pandey) : हाल के दिनों में हुई वर्षा के कारण गोविंदपुर मुख्य सड़क एवं रांची रोड की हालत काफी दयनीय हो गई थी. जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष के प्रयास से गड्ढों में दब्दील सड़क को जेसीबी की मदद से भरवाया गया. साथ ही उसमें स्लैग डालकर समतल किया गया. इस कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ. जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में वर्षा होने के कारण मिट्टी का कटाव हो गया. जिसके कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए थे. राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी. टाटा स्टील ने गड्ढों को भरने के लिए स्लैग उपलब्ध कराया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाने वालों में समाजसेवी रमेश अग्निहोत्री,सोनू सिंह, मंटू शुक्ला, बाबू साहब, संतोष यादव, रामकुमार, हीरो सिंह, जलविंद्र सिंह, शंभू शरण, दिनेश सिंह, रितेश सिंह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: शराब दुकान में लूट के आधे घंटे में पुलिस टीम ने 5 लूटेरों को दबोचा