घूस लेते पकड़ाये रेंजर पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी चलेगा मामला
विभाग के नए नियम के कारण राशन वितरण व्यवस्था ठप
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नियमों में किए गए बदलाव से पूरे झारखंड में राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गयी है. अब तक अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं हो पाया है. समय पर डीलरों के पास राशन ही नहीं पहुंच पा रहा है. इस नये नियम के कारण डीलरों और लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मारपीट की नौबत भी हो जा रही है. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/it-may-rain-in-two-to-three-hours-know-how-the-weather-will-be-in-the-coming-five-days/">दोसे तीन घंटे में हो सकती है बारिश, जानें आने वाले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
2जी नेटवर्क के भरोसे ई-पॉश मशीन
[caption id="attachment_318252" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> राशन डीलर खिरोद गोप.[/caption] पीडीएस डीलर खिरोद गोप ने बताया कि सरकार के सभी ऑनलाइन काम 4जी नेटवर्क के माध्यम से हो रहे हैं, लेकिन राशन वितरण का कार्य अब भी 2जी नेटवर्क के भरोसे चल रहा है. ई-पॉश मशीन में नए सॉफ्टवेयर के अपडेट करने कारण स्पीड और कम हो गया है. इसके कारण राशन वितरण में डीलर के साथ-साथ लाभुकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नए नियम एवं 2जी नेटवर्क के कारण जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. 2जी नेटवर्क के कारण अधिकांश समय नेटवर्क खराब रहता है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-the-visor-of-rit-police-station-building-collapsed-policemen-narrowly-left/">आदित्यपुर:
आरआईटी थाना भवन का छज्जा भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
राशन लेने में बहुत समय लग रहा है
[caption id="attachment_318253" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="350" /> लाभुक फिरोज.[/caption] लाभुक फिरोज ने बताया कि विभाग द्वारा नियमों में किए बदलाव के कारण राशन लेने में काफी समय लग रहा है. कभी नेटवर्क की समस्या तो कभी फिंगर प्रिंट नहीं आने के कारण राशन मिलने में परेशानी बढ गई है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग खाद्यान्न के लिए अलग अलग फिंगर प्रिंट लेने का कोई मतलब नहीं है. [wpse_comments_template]