Search

जमशेदपुर: एनएच 32 की बदहाली के कारण बुधवार रात से आज देर शाम तक थमे रहे वाहनों के पहिए

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर से पितकी तक चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 पर करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण बुधवार रात से आज करीब चार बजे तक सड़क जाम रही. सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर दो पहिये वाहन व पैदल यात्रियों का चलना भी मुश्किल हो गया है. आज करीब चार बजे वाहनों का धीरे-धीरे सरकना शुरू हुआ है फिर भी खबर लिखे जाने तक करीब दो किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-miscreants-blew-79-thousand-in-the-name-of-electricity-bill-arrears/">जमशेदपुर:

बिजली बिल बकाया के नाम पर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 79 हजार

पितकी से जामडीह के बीच सड़क काफी बदहाल

[caption id="attachment_399116" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/25aug2a.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार.[/caption] चांडिल-धनबाद एनएच 32 के पितकी से जामडीह के बीच सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. दो-दो औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर दिन-रात वाहनों का परिचालन होता है. फिलहाल चांडिल को बाईपास करते हुए और रेलवे लाइनों पर ओवर ब्रिज का निर्माण करते हुए नए सिरे से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माणाधीन सड़क पर वतर्मान में वाहनों के आवागमन के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. प्रतिदिन घंटों सड़क जाम लगना यहां साधारण बात है.

सबसे अधिक मुश्किल मरीज व उनके परिजनों को

बदहाल सड़क के कारण चांडिल अनुमंडल के निवासियों के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार आदि राज्यों के यात्रियों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक मुश्किलों का सामना मरीज व उनके परिजनों को करना पड़ रहा है. सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी को पुरानी सड़क को अच्छी तरह से मरम्मत करनी चाहिए, जिससे आवागमन बाधित नहीं हो.

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र

बदहाल सड़क को दुरूस्त करने को लेकर सांसद संजय सेठ ने चार अगस्त को केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क की सुदृढ़ीकरण के लिये आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री ने पत्र का तत्काल संज्ञान में लेते हुए पांच अगस्त को संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराया था. इसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी द्वारा खानापूर्ति करते हुए सड़क पर बने गड्ढों में मिट्टी भर दिया था. बारिश में मिट्टी गिला होकर अब सड़क में लगभग एक से दो फीट तक कीचड़ जमा हो गया. जिसमें निरंतर वाहनों का फंसना जारी है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-farmers-are-worried-about-how-much-profit-they-will-get-from-untimely-farming/">सरायकेला

: असमय की गई खेती से कितना मिलेगा लाभ इसे लेकर चिंतित हैं किसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp