Search

जमशेदपुर: बिजली संकट को लेकर भाजमो ने घेरा विद्युत महाप्रबंधक का कार्यालय

Jamshedpur:  पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बिजली की समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने की मांग को लेकर भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्युत महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक ने भाजमो नेताओं को आश्वस्त किया कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के लिये लगभग 50 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग की गई है. जिससे जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-29-april-fraud-with-tourism-department-builders-eye-on-land-cheshire-road/">शाम

की न्यूज डायरी।।29 अप्रैल।। पर्यटन विभाग के साथ धोखाधड़ी।चेशायर रोड की भूमि पर बिल्डर की नजर। दिल्ली पुलिस चीफ राकेश अस्थाना फिर सुर्खियों में। 2 मई तक उत्तर व मध्य में चलेगी भीषण लू। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

अधिकारी जनसमस्‍या को नजरअंदाज कर रहे: सुबोध श्रीवास्तव

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि गैर कंपनी इलाकों में रोजाना घंटो बिजली कटौती हो रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल है. रात में घंटो बिजली कटने से लोगों का नींद चैन सब उड़ गया है. एक ओर जनता त्राहिमाम कर रही है तो दूसरी ओर अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. जेई से लेकर एसडीओ तक सभी अपने फोन को बंद कर जनसमस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं.

मंडलवार समस्याओं से जीएम को कराया गया अवगत

भाजमो के मंडल अध्यक्षों ने क्षेत्रवार बिजली की समस्याओं पर महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया. बिरसानगर, भुइयांडीह, बाबुडीह, लालभट्टा, चंडिनगर, छायानगर में लोगों को भुगतान के उपरांत भी बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने और गलत बिल मिलने की शिकायत की गई. क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में बिजली के लटके तारों को जल्द मरम्मत करने की भी बात कही गई. भाजमो नेताओं ने कहा किनियमित बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है. इस गंभीर परिस्थिति में बिजली विभाग को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए.

प्रतिनिधिमंडल में यह लोग थे शामिल

[caption id="attachment_299955" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/29ajsr4a.jpg"

alt="" width="600" height="210" /> प्रदर्शन करते भाजमो नेता व कार्यकर्ता.[/caption] प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंत्री राजेश कुमार झा,विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह, अनुसूचित जनजाती मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, मानगो नगर निगम प्रमुख प्रवीण सिंह,बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, परसुडीह मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सिन्हा, लक्ष्मीनगर मंडल महामंत्री संजीव कामंत,पेयजल सह प्रभारी शंकर कर्मकार, अजय रजक, त्रिलोचन सिंह, प्रशांत चौबे सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: साल">https://lagatar.in/the-first-solar-eclipse-of-the-year-will-not-be-visible-in-india-from-12-15-pm-on-april-30/">साल

का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल की रात 12.15 बजे से, भारत में नहीं दिखेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp