Search

जमशेदपुर: गदड़ा में दुगोला चैता का महामुकाबला 8 अप्रैल को, बलिया एवं कोलकाता के ब्यास आएंगे

Jamshedpur : सामाजिक संस्था “सेवा” की ओर से आगामी 8 अप्रैल को गदड़ा विकास भवन मैदान में दुगोला चैता का महामुकाबला आयोजित किया गया है. उक्त महामुकाबला में बलिया से ब्यास कन्हैया सिंह एवं कोलकाता से संजय पांडे शामिल होंगे. आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक संजय मालाकार ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में भोजपुरीभाषी लोग रहते है. जिसके कारण संस्था प्रत्येक वर्ष चैता का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. इसे भी पढ़ें:  गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस

अश्‍लीलता रहित कार्यक्रम होगा

इस वर्ष भी 8 अप्रैल को भव्य आय़ोजन की तैयारी की जा रही है. दोनों ब्यास का सहयोग स्थानीय सरस्वती रामायण मंडली श्री राधा कृष्ण रामायण मंडली करेगी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गीत-संगीत इन दिनों अश्‍लीलता के दौर से गुजर रही हैं. चैता गायन में भी नर्तकियों का नृत्य वगैरह होता है. लेकिन इस वर्ष संस्था ने तय किया है कि अश्‍लीलता रहित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

भोजपुरी माटी की महक का लोगों को होगा एहसास

आयोजनकर्ता संजय मालाकार ने बताया कि दुगोला चैता के महामुकाबला में शुद्ध रूप से खांटी भोजपुरी माटी की महक लोगों को महसूस होगी. आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रकाश विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, अवध बिहारी सिंह, सुरेंद्र पांडेय, शशिभूषण सिंह, घनश्याम पांडेय, रमन श्रीवास्तब, बेचन चौधरी, राजू प्रसाद, रवीन्द्र भगत, कन्हैया चौधरी, रामपुकार तिवारी, रवि भगत, अक्षयवट शर्मा, सिंकू चौधरी एवं विजय मालाकार समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06april-verdict-reserved-on-sonu-agarwals-bail-on-record-revenue-collection-in-jharkhand/">शाम

की न्यूज डायरी।।06APRIL।। बंधु के खिलाफ ईडी जांच शुरू। सोनू अग्रवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित। झारखंड में राजस्व वसूली रिकॉर्ड पर।अब ट्विटर पोस्ट कर पाएंगे अपडेट। इमरान का विपक्ष पर हल्ला बोल। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpdiscuz-feedback id="lasz123v1q" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp