Search

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने पंडाल में प्ला​स्टिक के प्रयोग पर लगाया प्रतिबं​ध

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की वार्षिक आम सभा रविवार देर शाम उत्कल एसोसिएशन साकची में दो वर्ष के बाद संपन्न हुआ. इसमें कुल 290 दुर्गा पूजा समितियों में से 150 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभा की अध्यक्षता चंद्रनाथ बनर्जी ने की. इस बैठक में सर्वप्रथम केंद्रीय समिति ने अपने सभी 290 दुर्गा पूजा समितियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने बीते वर्षों में इतनी कठिन परिस्थिति में भी मां दुर्गा की पूजा संपन्न की व कोरोना महामारी में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-doctor-absent-at-karaikela-health-center-villagers-in-the-grip-of-viral-fever/">बंदगांव

: कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद, ग्रामीण वायरल बुखार की चपेट में 

दो वर्षों का लेखा-जोखा किया गया प्रस्तुत

इस बैठक में दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही दो वर्षों में जो भी बैठक हुई उसका प्रतिवेदन समिति के कोषाध्यक्ष सुरजीत चौधरी एवं महामंत्री रामबाबू सिंह ने प्रस्तुत किया. शंभू मुखी ने वर्ष 2020-21 का वार्षिक प्रतिवेदन सुनाया. इसे समिति के सदस्यों ने पास किया. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-tribal-boys-hostel-repaired-for-16-lakhs-not-a-single-student-a-haunted-house-of-thieves/">बहरागोड़ा

: आदिवासी बालक छात्रावास की 16 लाख में हुई मरम्मत, छात्र एक भी नहीं, चोर-उचक्कों का बना अड्डा

ईको फ्रेंडली पंडाल निर्माण का संकल्प

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पूजा के दौरान केंद्रीय समिति के दिशा निर्देश को पूजा समिति के सदस्यों के बीच रखा. इसमें मुख्य रूप से पूजा पंडाल के पास समिति द्वारा कैंप ऑफिस रखना, पर्यावरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक रखते हुए मूर्ति का निर्माण ईको फ्रेंडली केमिकल से करने व किसी भी रूप में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना शामिल था. साथ ही पंडाल के आस-पास पर्याप्त जल की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था एवं पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया. सभी सदस्यों के बीच गाइडलाइन की प्रति भी वितरित की गई. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-manushmudiya-durga-puja-committee-will-organize-puja-with-pomp-this-year/">बहरागोड़ा

: मानुषमुड़िया दुर्गा पूजा कमेटी धूमधाम से इस वर्ष पूजा करेगी आयोजित  

ये थे उपस्थित

इस वर्ष मां दुर्गा की पूजा संपन्न हो, आपसी सहयोग एवं समाज में भाईचारा स्थापित रहे, इन सभी संकल्पों के साथ आम सभा की कार्रवाई समाप्त हुई. बैठक का संचालन अरुण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन वंदे शंकर ने किया. सभा में दिवाकर सिंह, परमात्मा मिश्रा, अशोक सिन्हा, ओमियो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, शंभू मुखी, सत्येंद्र कुमार, सुरजीत चौधरी, अभय उपाध्याय, प्रदीप दास, अजय शर्मा, सहर्ष अमृत, एस माथुर, मनीष कुमार, अमनदीप गिल, शिव शंकर सिंह, दिलजय बोस आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-private-hospitals-shying-away-from-treating-patients-of-ayushman-scheme/">किरीबुरु

: आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज करने से कतरा रहे निजी अस्पताल 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp