जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली, नियमों में छूट की मांग की

Jamshedpur : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें दुर्गापूजा को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किए जाने की जानकारी दी. साथ ही दुर्गापूजा में नियमों में छूट देने की मांग की. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि चूंकि स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर से ही हैं, ऐसे में वे पूजा के दौरान होने वाली कठिनाइयों से भली-भांति अवगत हैं. बीते वर्ष इनके ही प्रयास से गाइडलाइन में दो बार संशोधन संभव हो पाया था. इसलिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने गाइडलाइन जारी होने से पूर्व बन्ना गुप्ता से मुलाकात की तथा अपना सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मुलाकात काफी सकारात्मक रही.
Leave a Comment