Search

जमशेदपुर पूर्वी : विधायक निधि से बागुनहातु में लगाए गए 11 सोलर लाइट

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से अनुशंसित पूर्वी विधानसभा के बागुनहातु में 11 सोलर सट्रीट लाइट गुरुवार को लगाए गए. सोलर लाइट विधायक प्रतिनिधि (विद्युत विभाग) पी विजय राव के की देखरेख में लगाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">

 टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
विजय राव ने बताया कि पूर्वी विस क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जरेडा द्वारा किए सर्वे और क्षेत्र की जनता की मांग अनुसार प्रतिदिन सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं. इस दौरान बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, श्यामू लोहार, सरिता पटेल, वंदना नामता, दीपक कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp