Search

जमशेदपुर: 15 करोड़ से अधिक की 36 योजनाओं से पूर्वी इलाका होगा चकाचक, लगाए जाएंगे 50000 पेड़

Mujtaba Haidar Rizvi Jamshedpur: बिरसानगर, बर्मामाइंस समेत जमशेदपुर पूर्वी का इलाका चकाचक होगा. इस इलाके में नाली व सड़क के अलावा अन्य 36 योजनाओं का बुधवार को शिलान्यास हुआ है. इन 36 योजनाओं पर 15 करोड़ 51 लाख 66 हजार 125 रुपये खर्च किए जाएंगे. इन योजनाओं का शिलान्यास जेएनएसी के कार्यालय परिसर में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. इसे भी पढ़ें: साहिबगंज">https://lagatar.in/eds-interrogation-continues-for-third-consecutive-day-from-sahibganj-dmo/">साहिबगंज

डीएमओ से लगातार तीसरे दिन भी जारी है ईडी की पूछताछ

स्वर्णरेखा के 10 घाटों का सौंदर्यीकरण होगा

योजना के तहत स्वर्णरेखा के करीब 10 घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सड़क की 16 योजनाओं पर 2 करोड़ 79 लाख 72 हजार 883 रुपये खर्च होंगे. नागरिक सुविधाओं की 9 योजनाओं पर एक करोड़ 48 लाख 31 हजार 270 रुपये खर्च होंगे और 15वें वित्त आयोग की 11 योजनाओं पर 11 करोड़ 73 लाख 51 हजार 965 रुपए खर्च होंगे.

बिरसानगर में बिरसा मुंडा प्रतिमा पर बनेगा शेड

बिरसा नगर में बिरसा मुंडा प्रतिमा में शेड का निर्माण होगा. बर्मामाइंस के किशोरी नगर में आश्रय गृह की मरम्मत होगी. नीलडीह के राजकीय मध्य विद्यालय की बाउंड्री बनाई जाएगी. सीतारामडेरा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के चारों तरफ बाउंड्री बनाई जाएगी. जमशेदपुर में पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए 50000 पौधे भी लगाए जाएंगे. पौधरोपण पर एक करोड़ 93 लाख 72 हजार 892 रुपये खर्च किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-teachers-posted-in-jamshedpur-colleges-for-three-years-will-be-transferred-list-of-10-ready/">चाईबासा:

जमशेदपुर के कॉलेजों में तीन साल व अधिक समय से पदस्थापित शिक्षकों का होगा तबादला, 10 की सूची तैयार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp