: शहर पहुंचने पर रघुनाथ पांडे का हुआ जोरदार स्वागत
पूर्वी सिंहभूम की 15 सदस्यीय टीम ने लिया हिस्सा
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में पेफी झारखंड चैप्टर के मुख्य संरक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार, तोमर, भूपेंद्र, हर्षित अग्रवाल, शर्मिला सिन्हा, मनोज मिश्रा (डायरेक्टर, पेफ़ी इंडिया), रजा इस्तियाक (डायरेक्टर, पेफी झारखंड), आलोक चौधरी (सचिव पेफी झारखंड), स्मिकी सरकार (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पेफी झारखंड) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस खेल महोत्सव में पेफी पूर्वी सिंहभूम की 15 सदस्यीय योगा टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 14 पदक जीतते हुए योगा चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया. विजयी टीम को स्मिकी सरकार, अंशु सरकार तथा स्वपन साव ने से बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ratan-tata-got-emotional-after-seeing-the-painting-of-painter-aseem-poddar-honored-by-calling-home/">जमशेदपुर: चित्रकार असीम पोद्दार की पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा, घर बुलाकर दिया सम्मान [wpse_comments_template]
Leave a Comment