Search

जमशेदपुर : पुरूलिया पुलिस के सहयोग से नक्सल अभियान चलायेगी पूर्वी सिंहभूम पुलिस

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सल अभियान को संयुक्त रूप से चलाने और आपस में समन्वय स्थापित करने के लिए शनिवार को ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने पुरुलिया जिले के बांदुवान थाने में पुरूलिया के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के साथ बैठक की. इसे भी पढ़ें:एनटीटीएफ">https://lagatar.in/nttf-golmuris-diploma-in-electronics-and-embedded-systems-student-bhavna-selected-in-tata-power/">एनटीटीएफ

गोलमुरी की डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंबेडेड सिस्टम की छात्रा भावना का टाटा पावर में चयन
बैठक में वर्तमान नक्सल गतिविधियों पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि  वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिये दोनों जिले की पुलिस आपस में सहयोग और समन्वय स्थापित करके सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. जब भी जरूरत पड़ेगा वे एक-दूसरे का सहयोग करेंगे. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मानभूम, पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के अलावा सीमावर्ती थाना क्षेत्र के सभी सर्किल इंसपेक्टर और थानेदार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-sakchi-the-addict-attacked-the-youth-with-a-blade-serious/">जमशेदपुर

: साकची में नशेड़ी ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, गंभीर
[wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp