Search

जमशेदपुर : सुखाड़ की ओर पूर्वी सिंहभूम,  16.21 प्रतिशत ही हो पाई है धान की रोपनी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला सुखाड़ की ओर बढ़ रहा है. जून एवं जुलाई माह में औसत से काफी कम वर्षा हुई है. जिसके कारण जिले में मात्र 16.21 प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पाई है. यही स्थिति अन्य खरीफ फसलों की भी है. खेतों में पानी नहीं रहने के कारण फसलों को बचाना अब किसानों के लिये चुनौती बन गई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 जून के बाद मानसून की शुरुआत हुई. जून माह में कमोबेश ठीक-ठाक वर्षा हुई. हालांकि वह लक्ष्य से काफी कम थी. जून में वर्षा का अनुमानित लक्ष्य 207.9 मिलीमीटर था, जबकि लगभग 49 मिलीमीटर ही वर्षा हो पाई. इसी तरह जुलाई में अब तक सामान्य वर्षापात 316.4 मिलीमीटर एवं वास्तविक वर्षापात 136 मिलीमीटर ही हो पाया है. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/banks-atm-machine-on-target-of-criminals-in-ranchi-executed-two-incidents-in-a-week/">रांची

में अपराधियों के निशाने पर बैंक का एटीएम मशीन,एक सप्ताह में दो घटनाओं को दिया अंजाम

लक्ष्य 1.10 लाख हेक्टेयर धान रोपनी का, हुआ मात्र 17.8 हजार हेक्टेयर

मानसून के शुरुआती (जून माह) दौर में जिले में कमोबेश ठीक-ठाक वर्षा हुई. जिसके कारण धान का बिचड़ा लगाने एवं धान की रोपनी जिले में समय पर हो गई. कृषि विभाग के अनुसार जिले में धान की रोपनी का लक्ष्य 1.10 लाख हेक्टेयर निर्धारित किया है. जिसमें मात्र 17830 हेक्टेयर में ही रोपनी हो पाई है. इसी तरह मक्का की बुआई का लक्ष्य 11820 हेक्टेयर भूमि पर निर्धारित किया गया है. जिसमें केवल 2860 हेक्टेयर (24.20 प्रतिशत) में ही अब तक फसल लगाई जा सकी है. विभाग का मानना है कि अगर पर्याप्त वर्षा नहीं हुई तो उपरोक्त फसलों को बचाना किसानों के लिये काफी मुश्किल होगा. जिसके कारण निःसंदेह पैदावार प्रभावित होगी.

दलहन-तेलहन की बुआई भी लक्ष्य से काफी कम

पूर्वी सिंहभूम जिले में खरीफ फसलों में दलहन, तेलहन एवं कुछ मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा, मड़ूआ वगैरह) की खेती होती है. दलहन एवं तेलहन की खेती लक्ष्य का 50 प्रतिशत से भी कम हुई है. इसका प्रमुख कारण शुरुआती दौर में अत्यधिक वर्षा का होना है. जिले में दलहन का लक्ष्य 22 हजार 200 हेक्टेयर भूमि पर लगाने का था. लेकिन 1212 हेक्टेयर भूमि पर ही फसल लगी. जो पिछले वर्ष (लगभग 10 हजार हेक्टेयर) से काफी कम है. इसी तरह तेलहन (मुंगफली, तिल, सोयाबीन, सरगुजा एवं अंडी) की बुआई का लक्ष्य 2650 हेक्टेयर भूमि पर था. लेकिन जिले में मात्र 90 हेक्टेयर भूमि (3.40 प्रतिशत) पर ही तेलहन की फसल लग पाई.

खरीफ फसल का लक्ष्य एवं बुआई

(सभी आंकड़े हेक्टेयर में)

फसल              लक्ष्य                बुआई

धान               110000           17830

मक्का             11820              2860

दलहन             22200             1212

तेलहन             2650               90

मोटे अनाज    1190         36

जुलाई माह में अब तक प्रखंडवार वर्षापात

जमशेदपुर 106.0 मिलीमीटर, पोटका 105.2 मिलीमीटर, पटमदा 135.2 मिलीमीटर, बोड़ाम 119.3 मिलीमीटर, मुसाबनी 126.0 मिलीमीटर, डूमरिया 107.2 मिलीमीटर, घाटशिला 201.0 मिलीमीटर, धालभूमगढ़ 118.0 मिलीमीटर, चाकुलिया 156.4 मिलीमीटर, बहरागोड़ा 268.2 मिलीमीटर, गुड़ाबांधा 50.7 मिलीमीटर, औसत वर्षापात 136.8 मिलीमीटर. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-demolished-five-furnaces-by-raiding-villages-in-mgm-police-station-area/">जमशेदपुर:

एमजीएम थाना क्षेत्र के गांवों में छापामारी कर उत्पाद विभाग ने ध्वस्त की पांच भट्ठियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp