Search

जमशेदपुर : ईई का पद एक महीने से खाली, 8 सड़कों का निर्माण ठप

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (ईई) का पद लगभग एक महीने से खाली है. कार्यपालक अभियंता की तैनाती नहीं होने से जमशेदपुर के गोविंदपुर में अन्ना चौक से एनएच-33 के पिपला तक सड़क निर्माण के साथ ही जिले की आठ बड़ी सड़क व पुल की परियोजनाओं पर काम ठप है. कार्यपालक अभियंता के नहीं होने की वजह से सरकार से इन योजनाओं को रुपए का आवंटन अब तक नहीं हो सका है. रुपए नहीं मिलने से ठेकेदारों ने काम रोक दिया है. जो रुपए ठेकेदारों को पहले दी गई थी उसमें उन्होंने काम कर लिया है. अब ठेकेदारों का कहना है कि और रकम मिलने के बाद आगे काम शुरू किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सरकार से पैसा आने के बाद ही इन परियोजनाओं पर काम दोबारा शुरू हो सकेगा. बागबेड़ा में बड़ौदा घाट जाने वाली सड़क और भुइयांडीह में स्वर्णरेखा घाट पर पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया लटक गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tributes-paid-to-trade-union-leader-subodh-kumar-chattoraj/">जमशेदपुर

: ट्रेड यूनियन नेता सुबोध कुमार चट्टोराज को दी श्रद्धांजलि

30 अप्रैल को रिटायर हुए थे ईई

पथ निर्माण विभाग के पूर्वी सिंहभूम के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू 30 अप्रैल को रिटायर हुए थे. उनके रिटायरमेंट के बाद अब तक इस पद पर सरकार ने किसी की तैनाती नहीं की है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता की तैनाती नहीं होने से पूर्वी सिंहभूम में सड़कों का निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-students-of-nttf-were-locked-by-companies-in-campus-selection/">जमशेदपुर

: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक

इन परियोजनाओं का ठप हो गया काम

1. बागबेड़ा में बड़ौदा घाट जाने वाली सड़क पर पुल का निर्माण. 2. स्वर्णरेखा नदी में भुइयांडीह लिट्टी चौक पर पुल का निर्माण 3. 56 करोड़ रुपये से गोविंदपुर के अन्ना चौक से एनएच 33 के पिपला मोड़ तक 11.7 किमी सड़क का निर्माण. 4. कोवाली से डुमरिया तक 32 किमी सड़क निर्माण. 5. 16 करोड़ रुपए की लागत से पोटका में कोवाली से लायलम घाटी तक 6.2 किलोमीटर सड़क निर्माण. 6. 51 लाख रुपए की लागत से गुड़ा पिकेट से धालभूमगढ़ एनएच-33 तक 25 किलोमीटर सड़क निर्माण. 7. 40.47 करोड़ रुपए की लागत से पिताजुड़ी से गुड़ाबांधा तक 17.15 किलोमीटर सड़क निर्माण. 8. 12.96 करोड़ रुपए से बहरागोड़ा में एनएच 33 बांसदा से पथरा तक 11.7 किलोमीटर सड़क का निर्माण. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp