Search

जमशेदपुर: शेन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया ईद उत्‍सव का आयोजन

Jamshedpur : शेन इंटरनेशनल स्कूल की मानगो शाखा में बच्चों के सांस्कृतिक विकास के उद्देश्य से सोमवार को ईद उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य पुष्पा भल्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति गौरवशाली है और अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए सभी धर्म के लोग एक दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं. आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल के रूप में ईद की एक अलग पहचान है. इसे भी पढ़ें: होटल">https://lagatar.in/hotel-alcor-case-rajeev-singh-duggal-pleads-in-hc-for-passport-release/">होटल

एलकोर प्रकरण : राजीव सिंह दुग्गल ने HC में पासपोर्ट रिलीज के लिए लगायी गुहार

बच्चों ने देश की संस्कृति, परंपरा और पर्व त्योहारों की विशेषताओं को जाना  

उप प्राचार्य केया अदक ने भी बच्चों को अपने देश की भाषा और संस्कृति का सम्मान करने का आह्वान किया. इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने भी बच्चों को ईद की शुभकामनाएं दी. ईद महोत्सव में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के प्रतीक ईद के विषय में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई. रमजान के महीने की पवित्रता के साथ-साथ बच्चों ने देश की संस्कृति, परंपरा और पर्व त्योहारों की विशेषताओं को जाना. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-water-cooler-facility-provided-to-the-passengers-of-tatanagar-station-second-entry/">जमशेदपुर:

टाटानगर स्टेशन सेकेंड एंट्री के यात्रियों को मिली वाटर कूलर की सुविधा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp