Search

जमशेदपुर : ईद मिलाद उन नबी का जुलूस रविवार को, ड्रोन कैमरे से होगी पूरे जुलूस की निगरानी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : ईद मिलाद उन नबी का जुलूस रविवार को निकलेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं. जुलूस मार्ग में चिन्हित जगहों पर बैरिकेडिंग एवं वरीय अधिकारियों का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया गया है. शनिवार की शाम को जुलूस में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को ब्रीफ किया गया. साकची रवींद्र भवन सभागार में सभी अधिकारियों को उपायुक्, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम समेत अन्य ने ब्रीफ किया. साथ ही उन्हें बताया गया कि जुलूस को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें : जुलूस-ए-मोहम्मदी">https://lagatar.in/peer-manners-of-kichhacha-sharif-will-be-involved-in-the-procession-e-mohammad/">जुलूस-ए-मोहम्मदी

में शामिल होंगे किछौछा शरीफ के पीरे तरीकत

सात जोन में बंटा शहर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/डीसी-1.jpg"

alt="" width="1280" height="725" /> सभी को बताया गया कि सात जोन में बांटकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. असामाजिक तत्वों के कारण जुलूस में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पूरे रूट में लगे सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. जुलूस गांधी मैदान मानगो से शुरू होकर, आम बगान पहुंचेगा वहीं धातकीडीह में समाप्त होगा. इस मौके पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस की समाप्ति के उपरांत अनुमति के पश्चात ही स्थल छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 70-80 हजार लोगों के जुलूस में शामिल होने की संभावाना है, ऐसे में प्रशासनिक दृष्टिकोण से क्या सतर्कता बरतनी है इसपर विशेष ध्यान देंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-illegal-construction-done-by-deviating-the-map-in-jawahar-nagar-road-no-6-stopped/">जमशेदपुर

: जवाहर नगर रोड नंबर 6 में नक्शा विचलन कर हो रहे अवैध निर्माण को कराया बंद

असामाजिक गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर- एसएसपी

पुलिस एवं दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी, डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है. कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा वहीं सीसीआर से सभी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. जितने भी संवेदनशील जगह हैं, वहां पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे. जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वे ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, अगर उनमें से कोई अनुपस्थित रहेंगे तो तत्काल जानकारी दें जिससे संबंधित स्थल पर दूसरे अधिकारी की ड्यूटी लगायी जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-passengers-are-not-getting-bed-rolls-in-azad-hind-express-for-several-months/">जमशेदपुर

: आजाद हिंद एक्सप्रेस में यात्रियों को कई महीनों से नहीं मिल रहा बेड रोल
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp