Search

जमशेदपुर : रामनवमी विसर्जन जुलूस व संवेदनशील इलाकों पर आईजी समेत आठ आईपीएस की नजर

Jamshedpur : लोहरदगा में तनाव के बाद जमशेदपुर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. यहां पर भारी सुरक्षा-व्यवस्था के घेरे में रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिये आठ आईपीएस अधिकारियों को जवाबदेही दी गयी है. खुद आईजी अखिलेश झा शहर में हैं और वे कंट्रोल रूम से ही निगरानी कर रहे और निर्देश दे रहे हैं. शहर में रैफ और रैप की चार-चार कंपनी, सीआरपीएफ की छह कंपनी, जिला पुलिस की 22 कंपनी, क्यूआरटी की तीन कंपनी, 600 लाठीधारी जवान और 315 मजिस्ट्रेट पूरे शहर में तैनात किए गये हैं. जुलूस में पुलिस की टुकड़ियां भी साथ चलेंगी. किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे इसके लिये खास दिशा-निर्देश वरीय अधिकारियों ने दिये गये हैं. आईजी अखिलेश झा, डीसी, एसएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. संवेदनशील इलाके में पुलिस चौकन्नी है. वहां रैफ, रैप और सीआरपीएफ को उतार दिया गया है. हर हाल में रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से निकालने और आम लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी है. पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए सीसीआर में वाटर कैनन वाहन को तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें : इस">https://lagatar.in/banks-will-remain-closed-for-four-consecutive-days-this-week-deal-with-urgent-work/">इस

सप्ताह लगातार चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

ये आईपीएस अधिकारी किसी भी घटना को कंट्रोल करने के लिए हैं मुस्तैद

जमशेदपुर में शांति व्यवस्था को लेकर जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के अलावा सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार, जमशेदपुर रेल जिला के एसपी ऋषभ झा, एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद, प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर, एएसपी शुभांशु जैन सड़क पर उतर गये हैं. इन सातों की मॉनिटरिंग आईपीएस आईजी अखिलेश झा कर रहे हैं. इसके अलावा जिले में कुल 12 डीएसपी को भी सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है. इसमें गृहरक्षक डीएसपी अशोक कुमार, रवि, साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर, मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार, यातायात डीएसपी कमल किशोर, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, फैज अहमद, मुख्यालय वन डीसपी वीरेंद्र कामर राम, मुख्यालय टू डीएसपी कमल किशोर, घाटशिला डीएसपी कुलदीप टोप्पो और अभियान डीएसपी सुमित कुमार को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/governments-full-eye-on-deoghar-ropeway-accident-relief-and-rescue-continues-on-war-footing-hemant-soren/">देवघर

रोपवे हादसा पर सरकार की पूरी नजर, युद्ध स्तर पर जारी है राहत व बचाव : हेमंत सोरेन

संवेदनशील इलाके में रैफ और रैप को उतारा

शहर के संवेदनशील इलाके में रैफ और रैप को उतार दिया गया है. संवेदनशील इलाके में परसुडीह के मकदमपुर, कीताडीह, जुगसलाई, मानगो, बिष्टुपुर, टेल्को, गोलमुरी, साकची, जुगसलाई, आजादनगर, सोनारी और कदमा शामिल है. इन इलाके में खास निगरानी रखी जा रही है. जुलूस की निगरानी ड्रोन से की जायेगी. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर नये सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. किसी तरह की भी सूचना मिलने पर तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और व्यवस्था संभालने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर पहले मॉक ड्रील भी कराया गया था. रेल एसपी ऋशभ झा को बागबेड़ा, परसुडीह और जुगसलाई की जिम्मेवारी दी गयी है. इसे भी पढ़ें : Deoghar">https://lagatar.in/deoghar-eight-tourists-evacuated-air-force-ndrfs-hard-work-paid-off/">Deoghar

: आठ पर्यटकों को निकाला, एयरफोर्स-एनडीआरएफ की मेहनत रंग लाई

थाना क्षेत्र के डीएसपी क्यूआरटी के साथ कर रहे निगरानी

आईजी अखिलेश झा के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र के डीएसपी क्यूआरटी के साथ नजर रखे रहे हैं. स्टेशन चौक पर दमकल भी तैनात किया गया है. सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता को गोलमुरी, बिरसानगर, टेल्को, गोविंदपुर और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गयी है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अकरम को सुंदरनगर, परसुडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई थाना क्षेत्रों की जवाबदेही दी गयी है. इसके साथ ही दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-army-team-could-not-rescue-stranded-tourists-returned/">देवघर

त्रिकूट रोपवे हादसा : फंसे पर्यटकों को नहीं निकाल सकी सेना की टीम, वापस लौटी

संवेदनशील इलाके का डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा

शहर के सभी संवेदनशील इलाके का डीसी विजया जाधव और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने रविवार की देर रात तक जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इन इलाके में जहां पर बैरिकेटिंग की आवश्यकता थी, वहां पर करवाया गया है. साथ ही कई सड़कों को भी बंद कर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. वर्ष 2017 में परसुडीह के मकदमपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस कारण यहां पर पुलिसिया व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp