Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना ने भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव 69 वर्षीय व्यक्ति की टीएमएच में मौत हो गई. मृतक एग्रिको का रहने वाला था. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 128 पहुंच गया. सोमवार को 6035 सैंपल की जांच में 128 संक्रमित मिले. इससे एक्टिव केस बढ़कर 574 हो गया. जिले में अब कुल संक्रमित 52845 हो गए हैं. कोरोना का दौर शुरू होने के बाद से अब तक जिले में 1063 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 6537 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 4315, ट्रूनेट के 380 और आरटीपीसीआर के 1842 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : टीएमएच में भर्ती बुजुर्ग की सोमवार को कोरोना से मौत, आज मिले 128 संक्रमित

Leave a Comment