Search

जमशेदपुर : एक निर्दलीय विधायक के ​खिलाफ भी चुनाव आयोग यही कार्रवाई करता – पीएन सिंह

Jamshedpur : कोई भी व्य​क्ति सरपंच, मु​खिया, विधायक व सांसद या चाहे कितने भी बड़े पद पर हो, चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध काम करेगा तो उसके ​खिलाफ कार्रवाई होगी ही. यह बाते टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि  चुनाव आयोग अपने मन से कुछ नहीं करता, उसके पास प्रावधानों के अनुसार ताकत दी गई है. उसी के अनुसार चुनाव आयोग निर्णय लेता है. हेमंत सोरेन का मामला तो सत्ता का है, एक निर्दलीय विधायक के ​खिलाफ भी चुनाव आयोग यही कार्रवाई करता. हर पहलू व कानून की धाराओं के तहत ही आयोग ने निर्णय लिया है. यह एक नजीर बनेगा. जहां तक राजनीतिक परिस्थितियों की बात है तो मेरी नजर में कोई अिस्थिरता जैसे बात नहीं दिखाई देती. बाकी यह तो राजनीति है, इसमें कुछ भी हो सकता है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-the-action-of-canceling-the-membership-of-cm-hemant-soren-is-justified-ravindra-nath-das/">बहरागोड़ा

: सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई न्याय संगत- रविंद्र नाथ दास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp