Search

Jamshedpur : नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव 11 को

  • अवतार सिंह और दलजीत सिंह हैं प्रधान पद के प्रत्याशी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 11 अगस्त (रविवार) को 596 वोटर दो प्रत्याशियों क्रमशः अवतार सिंह या दलजीत सिंह में से किसी एक को प्रधान चुनेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत से अपील की है कि सभी वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर योग्य प्रत्याशी को चुने. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संगत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur,">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-kalindi-paid-tribute-in-chamaria/">Jamshedpur,

विधायक मंगल कालिंदी, चमरिया गेस्ट हाउस में दी श्रद्धांजलि

जोर-शोर से की जा रही है चुनाव की तैयारियां

चुनाव को लेकर सभी तैयारियां अपने स्तर पर जोर शोर से की जा रही है. प्रधान पद के दावेदार अवतार सिंह को तराजू छाप जबकि दलजीत सिंह को शेर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. सरदार शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सीजीपीसी की देख रेख में चुनाव संपन्न होगा. हालांकि चुनाव की पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए सीजीपीसी अधिकारियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. इस बाबत प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी ने गुरुवार को चुनाव स्थल का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये. सीजीपीसी प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह समेत सरदार शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र छिन्दे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल शामिल थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp