alt="" width="398" height="430" /> अशोक भालोटिया.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-indefinite-hunger-strike-of-students-started-at-the-main-gate-of-the-college/">घाटशिला
: महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू
सांवरलाल शर्मा खुलकर बसंत मित्तल का कर रहे प्रचार
जमशेदपुर के मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य दीपक पारिक, सांवरमल अग्रवाल, नवीन पसारी, सांवर लाल शर्मा, ललित मित्तल सहित कई लोग इन दिनों बसंत मित्तल के पक्ष में जन संपर्क एवं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इन सभी का दावा है कि पूरे राज्य में बसंत कुमार मित्तल के पक्ष में माहौल बना है. क्योंकि बसंत मित्तल ही एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपने प्रयास से राज्य के कई शहरों में सामाजिक हित में बहुत सारे काम किए हैं. जिसकी चर्चा प्रचार एवं जन संपर्क करने वाले लोग मतदाताओं से कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर सिंहभूम चैंबर से जुड़े कुछ दिग्गज मारवाड़ी प्रतिनिधि भी बसंत मित्तल को समर्थन कर रहे हैं. 31 जुलाई को चैंबर भवन में जमशेदपुर के मारवाड़ी सम्मेलन के सद्स्य मतदान करेंगे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-health-checkup-camp-held-in-chotanagara-saranda-villagers-were-made-aware/">किरीबुरू: सारंडा के छोटानागरा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सांसद महेश पोद्दार की सांसद निधि से कई कार्य हुए
बसंत मित्तल का समर्थन करने वाले उपरोक्त लोगों ने बताया कि बसंत मित्तल के प्रयास से राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार की सांसद निधि से जुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बालभारती स्कूल को 6 कम्पूटर (दो लाख पच्चासी हजार), राजस्थान शिव मंदिर में शुद्ध पानी संयंत्र स्थापित करना (चार लाख पचासी हजार), जादूगोड़ा मुक्तिधाम में शव दाह चूल्हा (दो लाख पचास हजार), मऊभंडार मुक्तिधाम के लिये शवदाह चूल्हा एवं सेड स्थापना (चार लाख रुपए), घाटशिला के नुआग्राम मुक्तिधाम के लिए तीन लाख रुपये, चाकुलिया गौशाला को गौ आवास जीर्णोद्धार के लिए लाख एवं श्री टाटानगर गौशाला को दूध वितरण हेतु वाहन क्रय करने के लिए पांच लाख पैंतालीस हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान करवायी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-on-the-initiative-of-dc-the-people-of-the-village-are-taking-the-flight-of-self-reliance/">कोडरमा: डीसी की पहल पर गांव के लोग भर रहे हैं आत्मनिर्भरता की उड़ान

Leave a Comment