Jamshedpur : टाटा स्टील की अनुसंगी इकाई तार कंपनी में कर्मचारी यूनियन के चुनाव के लिए नौ अप्रैल को मतदान किया जायेगा. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमेटी मेंबर जनसंपर्क में जुट गए हैं. जिस प्रकार विपक्ष हमलावर है, उससे सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. चुनाव पदाधिकारी बीके राय ने बताया कि तीन लोगों का निर्विरोध चुनाव जीतना लगभग तय है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र 14 से दाति शंकर तिवारी, निर्वाचन क्षेत्र 13 से मनीष प्रसाद और निर्वाचन क्षेत्र 21 से नाथ के विरुद्ध कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है. इससे इनकी निर्विरोध जीत तय है. उन्होंने बताया कि तीन उम्मीदवारों की नामांकन पत्र को त्रुटियों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है. इसमें निर्वाचन क्षेत्र 11 से दिनेश कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 10 से शरत चंद्र बेहरा और निर्वाचन क्षेत्र 12 से अर्जुन दास के नामांकन पत्र है.
इसे भी पढ़ें : रमजान">https://lagatar.in/ramadan-how-much-to-distribute-the-amount-of-sadaqa-fitra-among-the-underprivileged-know-what-the-four-major-ulama-said/">रमजान
: वंचितों के बीच कितना बांटें सदका-फ़ितरा की रकम, जानिए चारों प्रमुख उलमा ने क्या कहा 25 पदों के लिए 54 उम्मीदवार मैदान में है - बीके राय
बीके राय ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र चार से अखिल चंद्र महतो ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. गुरुवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची उनके चुनाव चिन्ह सहित प्रकाशित कर दी गई है. साथ ही मतदान के लिए चार बूथ की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने ने बताया कि कुल 25 पदों के लिए 54 उम्मीदवार मैदान में है. 375 मतदाता नौ अप्रैल को मतदान कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान नौ अप्रैल को कंपनी परिसर में टाइम ऑफिस के निकट सुबह 11 बजे से दोपह तीन बजे तक होगा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-civil-surgeon-reached-jaypee-hospital-visiting-patients/">धनबाद
: सिविल सर्जन पहुंचे जेपी अस्पताल, मरीजों से जाना हाल [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment