Search

जमशेदपुर: टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर बिजली इंजन से चलने लगी ट्रेन

Jamshedpur : टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होते ही रेलवे की ओर से बुधवार को इस रेलखंड पर बिजली से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है. बुधवार की बात करें तो सबसे पहले टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन को सुबह 6.10 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना किया गया. ट्रेन को एक सादे समारोह में रवाना किया गया. रेलखंड पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम एक साल पहले ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन कुछ विभागीय प्रक्रियाओं को पूरी करने क बाद बुधवार को बिजली से ट्रेन चलाने की झंडी मिल गयी थी. इसे भी पढ़ें  : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-after-illicit-relationship-busted-in-govindpur-missing-person-commits-suicide-by-hanging/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर में अवैध संबंध का भांडाफोड़ के बाद लापता व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक दिन पहले लिया गया था ट्रॉयल

टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर बिजली से ट्रेन चलाने पर किसी तरह की समस्या तो नहीं आयेगी. इसको ध्यान में रखते हुये मंगलवार की रात रेल के विभागीय अधिकारियों इंजन पर सवार होकर यात्रा की और ट्रॉयल लिया था. ट्रॉयल के दौरान रास्ते में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं आयी थी. इसके बाद ही बुधवार को इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. अब इस रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन भी बिजली इंजन से ही किया जायेगा. आजादी के पहले से ही इस रेलखंड पर डीजल इंजन से ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा था. अब इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लग रहा है कि आदिमयुग का जीवन अब समाप्त हो गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-snatched-from-sitaramdera-devnagar-turn-two-arrested/">जमशेदपुर:

सीतारामडेरा देवनगर मोड़ से मोबाइल छिनतई, दो गिरफ्तार
[wpdiscuz-feedback id="27k4sx95dh" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp