Search

जमशेदपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में दो वर्षों से नहीं आ रहा बिजली का बिल, उजाला योजना के तहत दिया गया था कनेक्शन

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में उजाला योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान हैं. परेशानी का कारण यह है कि बीते दो वर्षों में एक बार भी बिजली का बिल नहीं आया है.  जिसके कारण उपभोक्ताओं में एक बार में ही भारी भरकम बिल का डर समा गया है. इन्हीं परेशानियों को लेकर शुक्रवार को कई उपभोक्ताओं ने समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात की. इसे भी पढ़ें: बदल">https://lagatar.in/the-weather-of-jharkhand-is-changing-some-relief-from-the-heat-due-to-the-rolling-of-clouds/">बदल

रहा है झारखंड का मौसम, बादलों के घुमड़ने से गर्मी से थोड़ी राहत

भविष्य में बड़ी रकम की गाज गिरने की आशंका से सहमे हुए हैं उपभोक्‍ता

इस दौरान उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया गया साथ ही अनुरोध किया गया कि बिजली विभाग की कार्य संस्कृति एवं लापरवाही के कारण उजाला योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं. आज तक ना कोई मीटर रीडिंग करने आया और ना ही एक बार भी बिजली का बिल भेजा गया. सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि इन दिनों दर्जनों उपभोक्ता परेशान एवं सहमे हुए हैं. उन लोगों को डर है कि भविष्य में कोई बड़ी रकम की गाज उन पर ना गिरे.

नए सिरे से कनेक्शन देने की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के जीएम को पूरे मामले से अवगत कराने के बाद अनुरोध किया कि सभी उपभोक्ताओं के वर्तमान कनेक्शन को सरेंडर कर नए सिरे से कनेक्शन दिया जाए. साथ ही हर माह मीटर की रीडिंग कर बिजली बिल भेजा जाए. जिससे उपभोक्ता समय पर उसका भुगतान कर सकें. बिजली विभाग के जीएम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना तथा इस संबंध में करनडीह विद्युत सब स्टेशन के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही.

प्रतिनिधिमंडल में यह लोग थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी सह जेएमएम नेता जेना जमुदा, जेएमएम नेता सह सामाजिक सेवा संघ के सलाहकार भूपति सरदार,  राजकुमार महतो,  छोटे सरदार, शशि लोहरा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-despite-living-in-birsa-house-in-the-name-of-mother-the-young-man-made-rcc-culvert-a-home/">मुसाबनी

: मां के नाम से बिरसा आवास रहते हुए भी सबर युवक ने आरसीसी पुलिया को बनाया आशियाना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp