Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय और विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. यह जानकारी जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने दी है. उन्होंने कंट्रोल रूम और सहायक विद्युत अभियंता का मोबाइल नंबर जारी किया है. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह, प्रशाखा करनडीह और प्रशाखा बागबेड़ा के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8987628937 है. इस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 9431135925, करनडीह प्रशाखा के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 9434435954 और बागबेड़ा के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 9304691200 है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-tribal-society-yuva-mahasabha-will-pay-tribute-to-the-martyrs-of-guava-shooting/">जगन्नाथपुर
: गुवा गोलीकांड के शहीदों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा देगा श्रद्धांजलि विद्युत अवर प्रमंडल व जुगसलाई , जुगसलाई प्रशाखा वन और जुगसलाई प्रशाखा टू के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8987517397 है. अवर प्रमंडल जुगसलाई के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 9431135926, जुगसलाई प्रशाखा वन और टू के सहायक अभियंता का 9471597826 है. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल छोटा गोविंदपुर, छोटा गोविंदपुर प्रशाखा, बारीडीह प्रशाखा और काशीडीह प्रशाखा के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8986750691 है. छोटा गोविंदपुर के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 9431135927, 9431135948, बारीडीह और काशीडीह के सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 8084658161 है. इन नंबर पर उपभोक्ता 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8986614491 है. इस नंबर पर उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सिर्फ बिल सुधार, नये विद्युत से संबंधित और बिल संबंधी समस्या की शिकायत कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : विद्युत विभाग ने जमशेदपुर प्रमंडल के कंट्रोल रूम व सहायक अभियंताओं का जारी किया मोबाइल नंबर

Leave a Comment