Jamshedpur : सोनारी में गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) ने 6 इमारतों की बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया. ये ऐसी इमारतें हैं, जिनमें नक्शा विचलन किया गया है. यह अवैध इमारतें हैं. जेएनएसी और जुस्को की टीम ने यह कनेक्शन काटा है.
इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-missing-child-of-begnadih-village-found-from-kharagpur-station/">खरसावां:
खड़गपुर स्टेशन से मिला बेगनाडीह गांव का लापता बालक इन इमारतों का काटा गया कनेक्शन
जिन इमारतों का कनेक्शन काटा गया है उनमें होल्डिंग संख्या 330 पर बनी चार मंजिला इमारत, होल्डिंग संख्या 325 पर बनी 3 मंजिला इमारत, होल्डिंग संख्या 353 पर बनी 4 मंजिला इमारत और होल्डिंग संख्या 140 ए ब्लॉक पर बनी 4 मंजिला इमारत, होल्डिंग संख्या ई 218 ए ब्लॉक में बनी 4 मंजिला इमारत, होल्डिंग संख्या 217 पर बनी 4 मंजिला इमारत शामिल है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-there-have-always-been-allegations-of-corruption-on-the-ranger-but-kept-away-due-to-lack-of-evidence/">किरीबुरु
: रेंजर पर हमेशा लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप, लेकिन सबूत के अभाव में बचते रहे नहीं जारी किया भवन मालिकों का नाम
जेएनएसी ने आरोपी भवन मालिकों के नाम जारी नहीं किए हैं. जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि वे नाम उजागर नहीं करेंगे. नाम उजागर होने पर बिचौलिए इसका फायदा उठाते हैं और भयादोहन करते हैं. जबकि आरटीआई डालने पर जेएनएसी के अधिकारी ही पूरी सूचना जारी कर देते हैं. [wpse_comments_template]