Search

जमशेदपुर : शनिवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे बंद रहेगी बिजली

Jamshedpur : शनिवार को मर्सी अस्पताल के पास जुस्को रोड चौड़ीकरण कर रहा है. इस कारण बिजली के तार, पोल और ट्रांसफॉर्मर को हटाने का काम किया जाएगा. इस कारण बिरसानगर जोन नंबर 10 से लेकर बागुननगर टीओपी तक सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. दो घंटे बाद पुनः बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी. बिजली आपूर्ति बन्द रहने की स्थिति में बारीडीह बस्ती, बजरंग चौक, बागुननगर, हरि मैदान आदि क्षेत्र के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-452-contract-laborers-of-chiriya-returned-to-work-the-contract-company-did-not-provide-bus-to-go-to-the-mines/">मनोहरपुर

: काम पर लौटे चिरिया के 452 ठेका मजदूर, ठेका कंपनी ने माइंस जाने के लिए बस नहीं कराया उपलब्ध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp