Jamshedpur (Dharmendra Kumar): बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान के कारण शुक्रवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज हवा के कारण कई पेड़ों के गिरने से बिजली के तार के साथ ही बिजली के खंभे भी टूट गए. जिसके कारण ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में देर रात से बिजली गुल रही. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने लगातार न्यूज को बताया कि तेज हवा के कारण कई स्थानों पर बिजली की तार के साथ बिजली के खंभे भी टूटने की सूचना मिल रही है. कई स्थानों पर 33 हजार केवी के टावर गिरने की सूचना है. कई स्थानों पर ट्रांस्फार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई इंसुलेटर पंचर होने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: बारिश व तूफान से टेल्को समेत विभिन्न इलाकों में गिरे 50 से अधिक पेड़, आवागमन बाधित
बिजली आपूर्ति बहाल करना प्राथमिकता
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ से जानकारी मंगाई जा रही है. उसके बाद आकलन किया जाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है. हमारी प्राथमिकता लोगों को बिजली आपूर्ति बहाल कराना है. इसके लिये शुक्रवार रात से ही टीम को लगा दिया गया है. मौसम ने साथ दिया तो देर शाम तक सभी जगह बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाने की संभावना है. जहां बहुत क्षति हुई है वहां भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक नुकसान
उन्होंने कहा कि सभी फ्रंट पर एक साथ काम चालू कर दिया गया है.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों ज्यादा क्षति होने की सूचना मिल रही है. शहरी क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार हुआ है जिसके कारण नुकसान कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये