Search

जमशेदपुर : ग्यारह लाख पार्थिव महादेव पूजन सह भजन संध्या 21 अगस्त को

 Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मिथिला समाज द्वारा ग्यारह लाख पार्थिव महादेव पुजा सह भजन संध्या का आयोजन गोपाल मैदान में 21 अगस्त को किया जाएगा. उक्त जनकारी मिथिला समाज द्वारा साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ अशोक कुमार झा उर्फ अशोक अविचल ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि भावी पीढ़ी को सनातन धर्म की संस्कृति, सरलता, सजगता से अवगत कराने के उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सनातनी धर्म में मैथिल महिलाओं से पार्थिव महादेव का निर्माण कराना बहुत बड़ा उद्देश्य है. मिथिलांचल में सालों भर घर में ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने की परिपाटी शताब्दी से प्रचलित है. जमशेदपुर के चार-पांच हजार घरों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए मिट्टी बांटने अर्थात घर-घर पहुंचाने का काम रविवार सुबह से प्रारंभ हो जाएगा. 200 से अधिक युवा कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-pipeline-damaged-near-jaipal-colony-thousands-of-liters-of-water-being-wasted/">जमशेदपुर

: जयपाल कॉलोनी के समीप पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

श्रद्धालुओं के बीच होगा भोग का वितरण

पहली बार पूरे भारत वर्ष में झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में विराट स्तर पर सभी मैथिली भाषी संस्थाओं ने मिलकर एकजुटता के साथ गोपाल मैदान में ग्यारह लाख पार्थिव महादेव पूजन अर्थात पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसके पूजन (शिव महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है. पूजन स्थल पर 21 पंडित और सारे यजमान 9 बजे पहुंचेंगे. कार्यक्रम पंडित विपिन झा और सरदार बम हीरालाल झा की देखरेख में होगा. विधिपूर्वक पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा एवं संध्या में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शिव महोत्सव कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को प्रचार रथ को रवाना किया गया. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रुप से मिथिला सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष शिशिर कुमार झा, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, ललित नारायण मिश्र समाजिक कल्याण समिति छोटागोविंदपुर महासचिव शंकर कुमार पाठक, जमशेदपुर मिथिला समाज संरक्षक लक्ष्मण झा, परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी समिति कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp