Search

जमशेदपुर : उभरते फुटबॉलर सगुण बास्के सम्मानित

Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के उभरते युवा फुटबॉलर सगुण बास्के को सुंदरनगर में सम्मानित किया गया. सगुण बास्के हकेगोड़ा, केरुआडूंगरी पंचायत के रहने वाले हैं. उन्होंने बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुए एआइएफएफ जूनियर फुटबॉल लीग में पंजाब एफसी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
 सगुण बास्के के पिता राजेन बास्के मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पिछले 5 महीनों से सगुन पंजाब एफसी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वह जेएफसी जूनियर से भी खेल चुके हैं. मौके पर पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू, भगतमत सोरेन, किशन मुर्मू व अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp