Search

जमशेदपुर : तार कंपनी में कर्मचारियों को 73 हजार 500 रुपए मिलेगा अधिकतम बोनस

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : तार कंपनी में बोनस हो गया है. यहां के कर्मचारियों को एक 31 हजार रुपए न्यूनतम बोनस मिलेगा. जबकि अधिकतम बोनस 73 हजार 500 रुपए मिलेगा. बोनस समझौता पर प्रबंधन की तरफ से प्रबंध निदेशक नीरज कांत, जेके सिंह, अमरनाथ मिश्रा, इंद्रजीत, नंदी शिल्पी, शिवांगी, विजेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, चितरंजन ठाकुर, प्रदीप ओझा और चंदन कुमार ने हस्ताक्षर किए. यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, मनजीत सिंह गुरविंदर सिंह, अमृत सिंह, अनवर सिद्दीकी और जेम्को यूनियन से अमित सरकार, मनजीत सिंह, लखन मुर्मू आदि ने हस्ताक्षर किया है. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-a-girl-and-two-women-injured-in-a-bike-collision-in-sundernagar/">जादूगोड़ा

: सुंदरनगर में बाइक के धक्के से एक बच्ची व दो महिला घायल

कर्मचारियों में बांटा जाएगा दो करोड़ 67 लाख रुपए का बोनस

तार कंपनी के कर्मचारियों को 2 करोड़ 67 लाख रुपए बोनस बांटा जाएगा. 21 सितंबर को बोनस की रकम खाते में चली जाएगी. तार कंपनी के 548 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp