Search

जमशेदपुर : सरकारी कार्यालयों के कर्मी बायोमिट्रिक से ही बनाएं हाजिरी- डीसी

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के डीसी उपायुक्त अनन्य मित्तल ने योजना व विकास शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दैनिक उपस्थिति पंजी की जांच की. कर्मियों को दस्तावेज अद्यतन रखने का निर्देश दिया. कहा कि सभी कार्यालयों के कर्मी अनिवार्य रूप से बायोमिट्रिक से ही हाजिरी बनाएं. डीसी ने दोनों विभागों में मानव बल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. साथ ही रोकड़ पंजी, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर समेत सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड का अवलोकन किया. लिपिक से कार्यालय की संचिकाओं को मंगवाकर देखा और कमियों को को रेखांकित करते हुए दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करें. कार्यालय को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एडीसी भगीरथ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp